यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह ------------अंतिम मौका था।’ इस अधूरे वाक्य को पूरा कीजिए और लिखकर बताइए कि लेखिका ने ऐसा क्यों लिखा होगा?

‘यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह पहला और अंतिम मौका था’, लेखिका ने ऐसा इसलिए लिखा होगा क्योंकि पोलियोग्रस्त यासुकी-चान के लिए स्वयं पेड़ पर चढ़ना संभव न था, तोत्तो-चान के लिए सभी से झूठ बोलना बार बार सम्भव न होपाता एवं यासुकी-चान का शरीर समय के साथ बढ़ रहा था जीससे उसका वज़न भी बढ़ रहा था इसलिए यासुकी-चान के लिए अब ऐसा जोखिम लेने को शायद कोई तैयार न होगा।


9